हरियाणा :- डेरा चाँदपुरा के संत चंद सिंह का वीडियो जिससे विवाद पैदा हुआ था पहली बार वीडियो आया सामने।।
सिरसा – ( अक्षित कम्बोज ) :- कालांवाली के डेरा जगमालवाली की गद्दी को लेकर लगातार चल रहा है विवाद, गद्दी को लेकर विवाद पैदा करने वाले अमर सिंह ने एक बार फिर फेसबुक पर आकर पैदा किया नया विवाद, 2021-23 की लाल डायरी ओर 2021 की डायरी के बाद अब प्रशासन को संदेह के घेरे में लिया बोले जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने कहा की आप वीरेंद्र से मीटिंग (सेटिंग) करके समस्या का करो हल, पहले अमर सिंह ने कहा की 2023 में लिखी वसियत गलत है 2021 की डायरी में सही है जब 2021 की डायरी आई तो अमर सिंह को डेरा में बुलाया गया लेकिन अमर सिंह नहीं पहुंचा इससे साफ जाहिर होता है की अमर सिंह की गद्दी को लेकर उनकी नियत में खोट है। अब फेसबुक पर एक नई वीडियो जारी करके सिरसा जिला प्रशासन पर आरोप लगा रहा है की जिला प्रशासन ने उनको ब्लेकमेल किया है की आप वीरेंद्र से बातचीत या (सेटिंग) कर लो अमर सिंह जो भी आरोप लगा रहा है वही आरोप लगातार झूठे साबित होते जा रहें है जिससे साफ जाहिर होता है की अमर सिंह केवल कालांवाली डेरा स्थित जगमालवाली डेरा की गद्दी हथियाने के लिए वकील साहिब के गाँव के रहने वाले अमर सिंह बार बार झूठ बोल रहें है जोकि सबके सामने उजागर भी हो चुके है। क्योंकि अमर सिंह सन्त वकील साहब का भतीजा नही है बल्कि गांव का रहने वाला है। जानकारी के अनुसार गोरीवाला इलाके में स्थिति चांदपुरा डेरा के संचालक महात्मा चंद सिंह की भी डेरा जगमालवाली पर आंख थी जोकि हथिया नहीं पाए, आज हम पहली बार वो वीडियो सामने लेकर आए है जिसमे महात्मा चंद सिंह कह रहे है कि साध संगत को महात्मा वीरेंद्र की पिटाई करनी चाहिये कंही न कंही संगत को उकसाने का काम कर रहे है।इस वीडियो के आने के बाद ही सारा विवाद पैदा हुआ है। अब चांदपुरा डेरा के संचालक महात्मा चंद सिंह संत वकील साहिब के गांव के रहने वाले बिश्नोई समाज के अमर सिंह के कंधे को इस्तेमाल कर गद्दी हथियाना चाह रहें है महात्मा चंद सिंह वकील साहिब को ज़ब डेरे की गद्दी मिली तब भी उन्होंने दिक्क़ते पैदा की थी ओर खुद नया चाँदपुरा के गोरीवाला में डेरा बनवाया था जोकि संत वकील साहब के सहयोग से बनाया था क्योंकि वकील साहब किसी भी प्रकार का कोई विवाद नही चाहते थे। क्योंकि वकील साहब के गुरु मैनेजर साहब ने गद्दी दे दे थी।। @newstodayhry #newstodayhry