श्री श्याम सहारा परिवार की ओर से चीका के अंदर सात दिवसीय बाबा श्याम जन्मोत्सव मनाया जा रहा है।।
श्री श्याम सहारा परिवार की ओर से चीका के अंदर सात दिवसीय बाबा श्याम जन्मोत्सव मनाया जा रहा है।।

गुहला चीका-(शैंकी जिंदल):-श्री श्याम सहारा परिवार की ओर से चीका के अंदर सात दिवसीय बाबा श्याम जन्मोत्सव मनाया जा रहा है।जिसमें 26 तारीख को बाबा श्याम की निशान यात्रा भवानी मंदिर से शुरू होकर मुख्य मार्ग से होते हुए खाटू श्याम मंदिर के अंदर संपन्न होगी उसके बाद शहर वासियों के लिए श्याम रसोई का भी प्रबंध होगा।रोहित गोयल ने बताया 27 तारीख को हुड्डा के नजदीक पानी की टंकी के पार्क में भव्य श्याम जागरण का आयोजन किया जा रहा है जिसका गुणगान करने के लिए श्याम जगत के परम श्रद्धेय नंदकिशोर शर्मा अहमदाबाद गुजरात व बबली शर्मा पहुंच रहे हैं वह सभी शहर वासियों के लिए श्याम रसोई का भी प्रबंध किया गया है।इस संस्था के द्वारा पहले भी दो श्याम जागरण संपन्न हो चुके हैं इस संस्था के द्वारा और बहुत तरह के कार्य बच्चों को पढ़ने के लिए कॉपी किताब का प्रबंध इस तरह के अनेकों कार्य किए जाते हैं।संस्था के प्रधान ने बताया आने वाले समय के अंदर संस्था के द्वारा सरकार के समक्ष सीधा चिक नगरी से खाटू श्याम धाम के लिए बस सेवा शुरू हो।इसके साथ उन्होंने शहर वासियों से अपील की नंदकिशोर शर्मा अहमदाबाद गुजरात को सुनने के लिए व बाबा श्याम का आशीर्वाद लेने के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे।। #NEWSTODAYHRY