
सिरसा-(अक्षित कम्बोज):- सिरसा के ऐलनाबाद मे एक शाही शादी हुई है। अक्सर आपने कई शादियां देखी होंगी जिसमें दुल्हन रथ, घोड़ा गाड़ी या फिर महंगी लगजरी गाड़ियों मे दुल्हन को दूल्हे के घर आते देखा होगा। लेकिन आपको बता दें कि इस शादी में राजा महाराजाओं कि तरह शाही परिवार मे दूल्हे के साथ दुल्हन हाथी कि सवारी कर दूल्हे के घर पहुंची। इस शादी को देखने के लिए दूर दूर से लोग पहुंचे, जोकि पूरी तरह आकर्षण का केंद्र बनी साथ ही दर्जनों घोड़ो ने नाच-नाच कर दूल्हा दुल्हन का स्वागत किया। वहीं इस शादी मे पंजाब हरियाणा राजस्थान का विशेष रीती रिवाज़ देखा गया।। #newstodayhry @newstodayhry