यमुनानगर में फिर चली गोलियां, शराब कारोबारी के गोदाम पर चलाई अंधाधुध गोलियां, बाइक पर आए थे।।
यमुनानगर में फिर चली गोलियां, शराब कारोबारी के गोदाम पर चलाई अंधाधुध गोलियां, बाइक पर आए थे।।


यमुनानगर-(मनदीप कौर):- यमुनानगर में फिर चली गोलियां, शराब कारोबारी के गोदाम पर चलाई अंधाधुध गोलियां, बाइक पर आए थे बदमाश बता दें यमुनानगर के जगाधरी इलाके में शराब कारोबारी के गोदाम पर बाईक पर आए 2 बदमाशों द्वारा अंधाधुध फायरिंग करने का मामला सामने आया है जहां बदमाशों द्वारा 6 से 7 राउंड फायर किए वहीं जब दुसरी तरफ से गोदाम के गार्ड ने जवाबी कार्यवाई में गोलियां चलाई तो गार्ड के कान के पास छर्रा लग ओर वह घायल हो गया. बताया जा रहा है कि फायरिंग करने वाले दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए. घायल गार्ड को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं सूचना के बाद मौके पर एएसपी सृष्टी गुप्ता भी पहुंची ओर मामले की जानकारी ली. फायरिंग में गोदाम के पास बने ऑफिस के सीसे टूट गए. फिलहाल पुलिस की टीमें मामले की गहनता से जांच में जुट गई हैं।। #newstodayhry @newstodayhry