जहां कभी लगे होते थे कूड़े के ढेर अब वहां लोग आते हैं अपनी आस्था को लेकर।।
जहां कभी लगे होते थे कूड़े के ढेर अब वहां लोग आते हैं अपनी आस्था को लेकर।।

सिरसा-(निशा खन्ना):- जहां कभी लगे होते थे कूड़े के ढेर अब वहां लोग आते हैं अपनी आस्था को लेकर बिल्कुल ठीक सुना आपने जहां कभी जानवर लौटते थे तो वहां अब अपने मुराद लेकर आते हैं बाहर से लोग सिरसा में बना है हारे का सहारा श्याम बाबा का धाम जिसे श्याम बगीची के नाम से जाना जाता है इस श्याम बगीची के अंदर हुए हैं अब तक कई चमत्कार और चमत्कार होने के बाद अब लोगों की आस्था बढ़ने लगी है इस मंदिर से मंदिर को लेकर हमारी टीम पहुंची है आज शाम बगीची धाम में शाम बगीची धाम में है बाबा के दरबार का दृश्य बिल्कुल राजस्थान में बने दरबार जैसा है न्यूज़ टुडे पर आज हम आपको हर का सहारा बाबा श्याम हमारा के सिरसा में बने इस श्याम बगीची धाम के दर्शन भी करवाएगी और और इस मंदिर का क्या है इतिहास और मंदिर में लोगों की किस तरह की आस्था से लोग आते हैंयह भी जानेगे।। #newstodayhry @newstodayhry