haryanapoltices

सिरसा :- चुनाव प्रचार के अंतिम दिन गोपाल का कांडा का शक्ति प्रदर्शन, गोकुल सेतिया को लेकर कही बड़ी बात।।

सिरसा :- (अक्षित कम्बोज) :- चुनाव प्रचार के अंतिम दिन गोपाल कांडा ने शक्ति प्रदर्शन किया । कांडा के रोड-शो में उमड़ा जनसैलाब। अनाज मंडी में जनसभा हुई आशीर्वाद देने सिरसावासी बड़ी मात्रा में पहुंचे। गोपाल कांडा के रोड-शो ने बदली चुनावी फिज़ा। गोपाल कांडा ने किया दावाकिया है कि सिरसा में है एक तरफा माहौल बनचुका है व गोपाल कांडा ने कहा कि उन्हे बड़ी जीत का मिला बड़ा आशीर्वद मिल चूका है। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन हरियाणा लोकहित पार्टी के अध्यक्ष और सिरसा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार गोपाल कांडा ने रोड-शो के जरिए शक्ति प्रदर्शन किया। गोपाल कांडा के आह्वान पर आज सिरसा हजारों सिरसावासी रोड-शो का हिस्सा बनने सड़कों पर उमड़ पडे़। सिरसा की अनाज मंडी में जनसभा हुई जिसमें इनेलो, हलोपा व बसपा के कार्यकर्ता शामिल हुए। बड़ी संख्या में सिरसा की महिलाएं, पुरूष और युवा साथी गोपाल कांडा के इस रोड-शो का हिस्सा बनें। हलोपा सुप्रीमों गोपाल कांडा ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में सिरसावासियों का आशीर्वाद देने आना इस बात का सबुत है कि विरोधी उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो जाएगी और वे सिरसा से बड़े मार्जन से जीत हासिल करेंगे। गौरतलब है कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार आज शाम 6 बजे तक ही लाऊडस्पीकर और जनसभाओं के जरिए चुनाव प्रचार किया जा सकता है। आज अंतिम दिन हरियाणा लोकहित पार्टी, इनेला और बसपा गठबंधन के संयुक्त उम्मीदवार गोपाल कांडा ने अपना शक्तिप्रदर्शन किया। उनके समर्थन में सिरसा की अनाज मंडी में विशाल जनसभा हुई, जिसमे हजारों की संख्या में सिरसावासी शामिल हुए। विशेष रूप से सुप्रसिद्ध पंजाबी गायक मनकिरत औलख और हरियाणवी गायिका रेणुका पंवार शामिल हुए। उन्होंने गोपाल कांडा के समर्थन में अपील की। साथ मुम्बई से आई सिंगर सिफा ने अपनी सुरीली आवाज में देशक्ति गाने गाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया ll @newstodayhry #newstodayhry

Related Articles

Back to top button