Haryana
Trending

अम्बाला में नाबालिक लड़की की मौत / आत्महत्या का मामला अब तूल पकड़ने लग गया है।।

अम्बाला में नाबालिक लड़की की मौत / आत्महत्या का मामला अब तूल पकड़ने लग गया है।।

अंबाला-(राहुल जाखड़):- अंबाला के गांव दुराला में नाबालिक की मौत या फिर हत्या का मामला अब लगातार गरमाता जा रहा है दरअसल नाबालिक ने थाना साहा में एक शिकायत दर्ज करवाई थी जिस मामले में SIT का गठन किया गया था और वो SIT अपना कार्य कर रही थी इस बीच नाबालिक की मौत हो जाती है जिसमें बिना पुलिस को सूचना दिए परिजन उसके शव को दफना देते है, इस मामले में आज पुलिस ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट के साथ मिल कर कारवाई करते हुए शव को कबर में से निकलवा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में रखवा दिया है ज्यादा जानकारी देते हुए डीएसपी सुरेश कुमार ने बताया कि एक लड़की की मौत हो गई थी जिसका थाना साहा में एक केस चल रहा था जिसमें sit का भी गठन हुआ था आज परिजनों से पूछताछ की गई है और शव को मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया गया है हालांकि जो तस्वीर परिजनों ने दिखाई है उसमें लड़की की गर्दन पर हैंगिंग के निशान दिखाई दे रहे हैं फिलहाल जांच जारी है।वही मौके पर मौजूद ड्यूटी मजिस्ट्रेट हरिओम ने बताया कि उपयुक्त अंबाला के आदेशों पर उन्हें ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया था इसके बाद आज उसे युक्ति के शव को कब्र में से निकलवाया गया है जिसको कल दफनाया गया था इस मामले में अब पोस्टमार्टम के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी। इस मामले में ज्यादा जानकारी देते हुए गांव के सरपंच ने बताया कि नाबालिक की मौत के बाद सभी बड़े लोगों ने मिलकर यह फैसला लिया कि उसे दफना दिया जाएगा और जब तक वह पहुंचे तो वह दफनाने की तैयारी कर चुके थे और उन्हें समझाने के कोई हालात नहीं थे।। #newstodayhry @newstodyhry

Related Articles

Back to top button