कमालपुर रोडान गांव में कलयुगी बेटे ने शातिराना तरीके से अपने ही मां-बाप को मौत के घाट उतारा।।
कमालपुर रोडान गांव में कलयुगी बेटे ने शातिराना तरीके से अपने ही मां-बाप को मौत के घाट उतारा।।

इंद्री-(विजय कम्बोज):- इंद्री हलके के गांव कमालपुर रोडान गांव में कलयुगी बेटे ने शातिराना तरीके से अपने ही मां-बाप को मौत के घाट उतार दिया। हत्याकांड को अंजाम देने के लिए आरोपी ने अपने साथ काम करने वाले टिकरी गांव के दोस्त की कार का इस्तेमाल किया। आरोपी को आज इंद्री कोर्ट में पेश किया जहां कोर्ट ने पांच दिन का रिमांड दिया है। अब देखना होगा कि इस मामले में ओर क्या खुलासा होता है। इंद्री डीएसपी सतीश कुमार ने बताया कि 13-14 मार्च की दरमियानी रात आरोपी हिम्मत ने अपनी मां बाला और पिता को मौत के घाट उतारा। वह दोनों के शवों को कार में डालकर गगसीना गांव के पास गगसीना-ऐंचला हेड के पास फेंककर आ गया और सुबह अपने दोस्त की कार उसके घर के बाहर खड़ी करके आ गया।हिम्मत 13 मार्च की आधी रात को कमालपुर गांव में अपने दोस्त शिव की कार लेकर पहुंचा था। यह कार गांव के सीसीटीवी कैमरों में भी देखी गई थी और चक्कर लगाती हुई नजर आई थी। आधी रात को करीब एक बजे वह घर के अंदर घुस गया और हत्याकांड को अंजाम दे दिया। तेजधार हथियार से अपनी मां को गोद दिया और दोनों की लाश कार में डाला और फिर मेन गेट का ताला लगा दिया। बाद में गगसीना गांव के पास नहर में लाश फेंक दी और कार अपने दोस्त के घर खड़ी करके चला गया।। #newstodayhry @newstodayhry