शादीशुदा बॉयफ्रेंड ने शादी किया इनकार तो गर्लफ्रेंड ने तुड़वाये हाथ पैर, पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार।।
शादीशुदा बॉयफ्रेंड ने शादी किया इनकार तो गर्लफ्रेंड ने तुड़वाये हाथ पैर, पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार।।


फरीदाबाद-(शिवम् शर्मा ):- अस्पताल के बिस्तर पर दिखाई दे रहा यह वहीं शख्स है जिसे उसकी गर्लफ्रेंड ने केवल इसलिए पिटवा दिया क्योंकि उसने उससे शादी करने से इनकार कर दिया था, आप देख सकतें की कि किस कदर गुलशन की पिटाई की गई होगी कि वह अब बिस्तर से उठने लायक भी नही रहा । चलिए जानते है गुलशन से इस मामले में उसका क्या कहना है , गुलशन ने बताया कि गुंजन नाम की एक महिला ने बीती 29 मार्च को अपने भाइयों के को बुलवाकर बुरी तरह पिटवाया था।
गुलशन ने बताया की गुंजन उससे वर्ष 2019 में उसे वक्त संपर्क में आई थी जब गुंजन खुद उसकी मोबाइल की दुकान पर आई थी और सीएससी सेंटर को लेकर उससे संपर्क कर रही थी कि यदि सीएससी सेंटर से संबंधित कोई भी जानकारी चाहिए तो वह उसे मदद करेगी तो उसके बाद से ही वह गुंजन के साथ सीएससी सेंटर का काम करने लगा। उसके कुछ समय बाद से ही गुंजन कहीं ना कहीं शहर के बाहर उसके साथ घूमने के लिए जाती थी। उसने बताया कि कुछ समय बाद उनकी प्रोफेशनल लाइफ अब दोस्ती में बदल गई थी ओर सब सही चल रहा था । उसने बताया कि अचानक पिछले 1 साल से गुंजन उस पर शादी का जवाब दबाव डालने लगी थी। उसने आरोप लगाया कि गुंजन ने साढ़े 21 लख रुपए मकान खरीदने के नाम पर लिए थे जिसे वापिस नही किया। इसके अलावा गुलशन ने आगे बताया 1 साल पहले ही गुंजन को अर्जेंट रुलयों की जरूरत थी जिसके लिए उसने उसे मदद मांगी तो इंसानियत के तौर पर उसने अपने गहने गिरवी रखवाकर गुंजन को पैसे दिए थे और यह पैसे उधार के लिए दिए थे, जो गुंजन ने अब तक उसको वापस नहीं किये। उसने बताया कि उसके पास आज भी उन गहनों की रसीद है जिसके एवरेज में उसने लोन लिया था और इस लोन की किश्ते वह अब तक भर रहा है। गुलशन ने साफ-साफ गुंजन पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह उसके द्वारा गुंजन की आर्थिक मदद के तौर पर दिए गए पैसे रुपए वापस नहीं लौटाना चाहती थी यही कारण है कि वह उस पर शादी का दबाव देने लगी और इनकार करने पर उसने करीब 8 से 10 लोगों से उसको पिटवा दिया।। #newstodayhry @newstodayhry