Haryana
Trending

हरियाणा के सिरसा में आढ़ती एसोसिएशन के चुनाव की सुगबुगाहट शुरू।। 

हरियाणा के सिरसा में आढ़ती एसोसिएशन के चुनाव की सुगबुगाहट शुरू।। 

सिरसा-(अक्षित कम्बोज):- हरियाणा के सिरसा में आढ़ती एसोसिएशन सिरसा के चुनाव की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। मंडी में आढ़तियों के बीच चर्चा चल रही है कि  मौजूदा कार्यकारिणी को ही फिर से चुना जाए या फिर चुनाव करवाकर नई कार्यकारिणी चुनी जाए। यह चर्चा इसलिए चल पड़ी है क्योंकि गत दिवस आढ़ती एसोसिएशन तथा सलाहकार समिति की एक बैठक जनता भवन स्थित एसोसिएशन के कार्यालय में हुई। प्रधान मनोहर मेहता की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रस्तावित चुनाव के बारे में व्यापक चर्चा की गई।

कार्यकारिणी को लेकर लोगों के तर्क

बैठक के बाद जो बातें निकलकर सामने आई हैं, उसके मुताबिक कुछ सदस्यों का मत था कि मौजूदा कार्यकारिणी को ही फिर से सर्वसम्मति से काम करने का अवसर दिया जाए। ऐसे लोगों का तर्क था कि मौजूदा कार्यकारिणी ने आढ़तियों के हित में अच्छा काम किया है। वहीं गेहूं व धान के सीजन में लगने वाले जाम से छुटकारा दिलाने के लिए अच्छा काम किया गया। जिन फर्मों में आढ़तियों के पैसे फंसे हुए थे, उन्हें भी निकलवाया गया। हालांकि कुछ ऐसे भी सदस्य थे जिनका मत था कि चुनाव के माध्यम से नई कार्यकारिणी का गठन किया जाए ताकि अन्य सदस्यों को भी काम करने का अवसर मिल सके। 

संवाददाता ने सिरसा मंडी का किया दौरा

जब हमारे संवाददाता ने सिरसा मंडी का दौरा किया तो दुकानों के बाहर धूप में बैठे आढ़तियों के बीच चुनाव को लेकर ही चर्चा सुनाई दी। चूंकि फरवरी माह में एसोसिएशन के चुनाव प्रस्तावित हैं। ऐसे में अभी से चुनाव लडऩे के ईच्छुक आढ़ती अपने-अपने संबंधों को बढ़ाने पर जोर देने लगे हैं। जानकार आढ़तियों से मेल-मिलाप बढ़ा दिया गया है। उधर मौजूदा कार्यकारिणी ने चुनाव के दृष्टिगत 7 फरवरी को आढ़ती एसोसिएशन की आम सभा बुलाई है जिसमें चुनाव को लेकर मंथन व विचार-विमर्श होगा। मंडी के सूत्रों का कहना है कि आम सभा की बैठक में सबसे पहले मौजूदा कार्यकारिणी को ही सर्वसम्मति से फिर से चुनने पर चर्चा होती है। यदि सर्वसम्मति नहीं बनती है तो फिर चुनाव की तारीख की घोषणा कर दी जाती है। अब देखना होगा कि कल 7 फरवरी को होने वाली आम सभा की बैठक में मौजूदा कार्यकारिणी को ही फिर से काम करने का अवसर दिया जाता है या फिर चुनाव की घोषणा होती है।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button