Haryana
Trending

हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने चुटकी लेते हुए कहा की अगर चोरियां करने से क्रेज बढ़ता है तो फिर और ज्यादा कीजिए।।

हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने चुटकी लेते हुए कहा की अगर चोरियां करने से क्रेज बढ़ता है तो फिर और ज्यादा कीजिए।।

अंबाला-(राहुल जाखड़):- नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी रॉबर्ट वाड्रा के बाद अब राहुल गांधी और सोनिया गांधी को चार सेट किया जिसके बाद देश में एक बार फिर से राजनीति गरमागई है । ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा को तलब किया तो वाड्रा ने कहा की एजेंसियां जितना उनको बुलाएगी और कार्रवाई करेगी उतना ही उनका करेगे बढ़ेगा उसे पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने चुटकी लेते हुए कहा की अगर चोरियां करने से क्रेज बढ़ता है तो फिर और ज्यादा कीजिए। वही सोनिया गांधी और राहुल गांधी को ईडी ने चार्जशीट किया है उसके बाद कांग्रेसियों में सरकार के खिलाफ नाराजगी हैं और उसी को लेकर आज देशभर में कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन किया जिस पर अनिल विजय ने टिप्पणी करते हुए कहा कि कांग्रेस चाहती क्या है कि यह लूटपाट करें और डेक डालें और एजेंसी इन पर कार्रवाई न करें। ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा को पूछताछ के लिए एक बार फिर से बुलाया इसके बाद रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि एजेंसियां उन पर जितनी कार्रवाई करेगी उतना ही उनका क्रेज जनता के बीच में बढ़ेगा इसके बाद रॉबर्ट वाड्रा अनिल विज के निशाने पर आ गए। अनिल विज ने रॉबर्ट वाड्रा पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि अगर करें जैसे ही बढ़ता है तो और चोरियां करो और कैसे बनेंगे ED छापा मारेगी इसके बाद फिर आप कोर्ट में जाओ और यह तो बहुत अच्छा तरीका है अगर ऐसे ही अपनी पापुलैरिटी बढ़ानी है तो यह सबसे सही तरीका है आपके लिए। एड बेवजह किसी को नहीं बुलाती कुछ होता है तभी बुलाती है इस देश में जिनके ऊपर कोई मामले होते हैं उन्हीं को बुलाती है ईडी, ईडी निष्पक्ष एजेंसी है निष्पक्षता से काम करती हैं विज ने तड़पते औरों में कहा कि रॉबर्ट वाड्रा जी कोर्ट आपको पसंद नहीं,ईडी आपको पसंद नहीं,CBI आपको पसंद नहीं, पुलिस आपको पसंद नहीं। रोबोट वाड्रा जी इस देश में सब बराबर है और अपने दिमाग से राजशाही वाला भूत निकाल दो। सोनिया गांधी और राहुल गांधी को जब से ईडी ने चार्जशीट किया है तब से देशभर में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। इसी के चलते आज देश भर में कांग्रेसी नेताओं ने ईडी और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस चाहती क्या है कि इस देश में लूटपाट हो डेक डाले जाए और कोई एजेंसी उनपर कार्रवाई भी ना करे क्या कांग्रेस यह चाहती है। नेशनल हेराल्ड का मामला सबके सामने है और तभी ईडी इसकी जांच कर रही है और ईडी जांच कर रही है ईडी सजा नहीं देती है ईडी चार्ज शीट बनाकर कोर्ट में पेश करती है और कोर्ट फैसला करता है आप अपराधी हो या नहीं हो और आज तक किसी चोर ने यह नहीं माना कि उसने चोरी की है यह तो कोर्ट ने ही मनवाया है और वही हाल कांग्रेस का है।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button