

सिरसा-(अक्षित कंबोज):- सिरसा के रानियां विधानसभा कि चुनावी रीकाउंटिंग का मामला सामने आया है जिसमें कांग्रेस उम्मीदवार सर्व मित्र ने एतराज जताया। उन्होंने कहा कि सरकार की मिली भगत से रीकाउंटिंग हो रही है। इसलिए रीकाउंटिंग का कार्य बीच में रोका गया अभी पूरी तरह से रीकाउंटिंग नहीं हो पाई।। #newstodayhry @newstodayhry